– छात्राओं ने प्रस्तुत किये रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैय्या विश्वविद्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध डॉ निवेदिता सिंह गल्र्स डिग्री कलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छत्राओ ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। वार्षिकोत्सव में एमए इंग्लिश में राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज में द्वितीय स्थान लाकर रजत पुरस्कार हासिल करने वाली ग्राम सौरा की निवासी प्रेरणा पाण्डेय को प्रधानाचार्या डॉ अपर्णा रमन श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।
शांतीनगर स्थित महाविद्यालय को वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्राँगण समेत पूरे कालेज को दुल्हन की सजाया गया था। कार्यक्रम औपचारिक शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गयी। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वही छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं नाटक का मंचन किया गया। वहीं छात्राओं द्वारा फिल्मी धुनों पर जमकर थिरकते हुए खुशी का इजहार किया गया। डिग्री पूरी होने की खुशियों के साथ ही कालेज छोड़ने को लेकर छात्राएं मायूस दिखी। वहीं रंग बिरंगे परिधानों में महाविद्यालय पहुँची छात्राओं का वार्षिकोत्सव के बाद जमकर सेल्फी का भी दौर भी चला। महाविद्यालय मे कई वर्षों तक एक साथ पढ़ाई करने के बाद अब संगिनियों से बिछड़ने को लेकर छात्राओ ने दुखी मन से एक दूसरे के गले लगाकर विदाई ली और हमेशा एक दूसरे के सम्पर्क में बने रहने और सुख दुख की साथी बने रहने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर कालेज के शिक्षक शिक्षिकायें एव अन्य स्टाफ मौजूद रहा।