न्यूज वाणी ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर। चांदपुर कस्बे स्थित सदना पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाली विभूतियों को नमन किया। विद्यालय के डायरेक्टर अभिलाष सिंह ने ध्वाजारोहण किया तथा माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों की धुनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों के लिए देशभक्ति पर आधारित स्लोगन लेखन और वाचन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह तथा निदेशक कपिल पांडेय ने अपने संदेश में सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना तन, मन और धन सब कुछ न्योछावर कर हमें स्वतंत्रता रूपी जो उपहार दिया है। हमें उसकी रक्षा करनी है। एक शिक्षित, दूरदर्शी, ईमानदार एवं निर्भीक नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में योगदान करना है और इसी क्रम में छात्र अभिनव सिंह ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताया, तो वहीं वंदेमातरम गीत पर छात्र छात्राओं ने धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर स्कार्ट ट्रैक्टर की तरफ से आये हुए शैलेंद्र उमराव ने सभी छात्र छात्राओं को नकद धनराशि और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और साजन त्रिवेदी की ओर से आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छात्र, छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अभिलाष सिंह तोमर, प्रधानाचार्य विजय सिंह एवं लता,छमा,प्रतिमा,रुची, मोनिका,रजिया समस्त शिक्षक, शिक्षिकायें मौजूद रहें।