तिरंगा यात्रा निकाल सद्भावना का दिया संदेश

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। गणतंत्र दिवस पर तेलियानी विकास खण्ड की प्रमुख अनीता साहू के प्रतिनिधि राजू साहू के नेतृत्व में भृगुधाम भिटौरा से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। बाइकों पर तिरंगा लेकर सवार छात्रों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाये और लोगों को सद्भावना व एकता का संदेश दिया।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बाइक लेकर युवा शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लेकर युवा ओमघाट से सलेमाबाद, सहिमापुर, बसोहनी, अमेना, देवरी, जगतपुर गांडा, हाजीपुर गंग, चांदपुर, जमालपुर, बिसौली बाईपास से होते हुए शहर आये। रास्ते पर युवाओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाकर लोगों को सदभावना का संदेश दिया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि देश की आजादी के बाद 26 जनवरी वर्ष 1950 में डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान को देश में लागू किया गया था। इसलिए आज के दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए तमाम वीरों ने अपने प्रांणों को न्योछावर कर दिया। तब जाकर आज हम स्वतंत्र राष्ट्र के हिस्सा हैं। उन्होने कहा कि यहां सभी धर्मों का बराबर सम्मान है। हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, जैन, पारसी सभी समुदाय के लोग मिल-जुलकर सभी त्योहार मनाते हैं। उन्होने कहा कि इस एकता एवं भाईचारा को बरकरार रखने की जरूरत है। उन्होने लोगों से अफवाहों से दूर रहने का आहवान किया। इस मौके पर बृजेश मौर्य, कैलाश पाल, राहुल पटेल, महेन्द्र यादव, शिवांस पटेल, अंकित पटेल, अजय यादव, मनीष, अंशू मौर्य, जितेन्द्र मौर्य, गोलू पटेल, अंकित आर्य, आशू यादव, संजय पटेल, गोलू साहू, सोनू साहू, अंकित यादव, विपिन साहू, नीरज मौर्य, सुमित पाल, मनोज कुमार, अनूप, मनोज राजपूत आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.