मतदाता दिवस बच्चों को जागरूक कर दिलाई मतदान की शपथ

न्यूज वाणी ब्यूरो
नूरपुर। लोकतंत्र की मजबूती और मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। बुद्ध बाजार स्थित मदरसा मेराजुल उलूम में इसका शुभारंभ हुआ। जागो रे जागो देश के मतदाता के साथ शुरू हुई मदरसा प्रधानाचार्य शाकिर सिद्दीकी ने छात्र-छात्राओं को मतदाताओं को शपथ दिलाई। बच्चों ने रैली निकाल जागरूकता की अलख जगाई। कार्यक्रम की शुरूआत मदरसा प्रधानाचार्य शाकिर सिद्दीकी से छात्र/छात्राओं और मतदाताओं को शपथ दिलाने के साथ हुई। उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश विश्व में तभी शक्तिशाली देश बन सकता है। जब हम सभी एकजुट होकर लोकतंत्र को मजबूत करते हुए अच्छी सरकार का चुनाव करें लोकतंत्र को मजबूत करने व अच्छी सरकार के चुनाव हेतु जरूरी है। अधिक से अधिक मतदान अधिक से अधिक मतदान के लिए आवश्यक है। मतदाता सूची में आपका नाम होना उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को हुआ था क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था और भारत में लोकतान्त्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था इसलिए 25 जनवरी 1950 को ‘भारत निर्वाचन आयोग’ का गठन हुआ भारत सरकार’ ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ‘25 जनवरी को ही ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी श्री शाकिर ने बताया कि 2011 से ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे कि देश की राजनैतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर प्रधानाचार्य शाकिर सिद्दीकी, मास्टर नजिम, मास्टर मोहसिन, हाफिज इलियास, मोलवी हारिस, मोलवी रियासत अली, इमरान मेराजी, रफीक अहमद, मुबारिक हुसैन, राजू भाई आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.