महाविद्यालय के 29 वें वार्षिक क्रीड़ोत्सव का समारोहपूर्वक समापन

– एथलेटिक्स चैम्पियन बनी कु0 रश्मि यादव
– रिले दौड़ में बीए प्रथम वर्ष की टीम ने मारी बाजी
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। डा0 भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय के 29 वें वार्षिक क्रीड़ोत्सव का भव्य समापन मंगलवार को महाविद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय जिमनास्ट सिद्धार्थ वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र सिंह रज्जू भइया विश्वविद्यालय प्रयागराज के क्रीड़ा सचिव डाॅ0 भास्कर शुक्ल व अशोक कुमार वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 अपर्णा मिश्रा ने की।
अन्तिम दिन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में 100.4 मीटर रिले दौड में बी0ए0 प्रथम वर्ष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु0 रश्मि यादव बी0ए0 तृतीय वर्ष को एथलेटिक्स चैम्पियन घोषित किया गया। इसके उपरान्त विभिन्न टीम गेम्स तथा एथलेटिक्स की विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथि सिद्धार्थ वर्मा ने पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जिन छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त की है वे आगे भी अपना प्रयास जारी रखंे। विशिष्ट अतिथि डाॅ0 भास्कर शुक्ल ने छात्राआंे के कौशल की प्रशंसा की साथ ही महाविद्यालय महाविद्यालय की छात्राओं को विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 अपर्णा मिश्रा ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्रीड़ा तथा ऐसी ही अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियाँ छात्राआंे के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 अजय कुमार ने क्रीड़ा आख्या प्रस्तुत की। डाॅ0 शोभा सक्सेना व डाॅ0 उत्तम कुमार शुक्ल ने प्राचार्य तथा सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये डाॅ0 प्रशान्त द्विवेदी ने कहा कि वर्ष भर छात्राओं ने विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसके लिये वे बधाई की पात्र हैं। इस अवसर पर सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.