– यूपी स्थापना दिवस पर राजकीय महिला डिग्री कालेज में हुआ कार्यक्रम
न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में एक भव्य आयोजन मुख्यालय स्थित राजकीय महिला डिग्री कालेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति रहीं।
महिला डिग्री कॉलेज प्रांगण में एनआरएलएम, एसआरएलएम के स्टॉलों, कृषि रक्षा इकाई,बाल विकास एवं पुष्टाहार, पोषण मिशन, पशुपालन विभाग, बेसिक शिक्षा, वन विभाग,उद्यान विभाग, कृषि विभाग,समाज कल्याण विभाग, मिड डे मील, नगर विकास विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के स्टॉलों का मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर लखनलाल आल्हा पार्टी, चंद्रभान सांस्कृतिक दल तथा पटेल पपेट शो के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, यूपी दिवस , कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। कालेज की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, नाटक मंचन, दिवारी व राई नृत्य आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया । छात्रा ईशा चैहान ने उ0प्र0 की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डाला। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुरारा की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए उत्कृष्ट देशभक्ति गीत व नाटक पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री ने रुपए 1100 का नगद पुरस्कार दिया। इस दौरान विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा योजनाओं के बारे में फीडबैक दिया गया तथा लोगों को बताया कि कैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा उनको सरकार ने छत मुहैया कराई, उज्जवला योजना के द्वारा धुआं रहित वातावरण तथा आयुष्मान योजना के द्वारा कैसे निशुल्क चिकित्सा सुविधा द्वारा उनकी जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों व वंचित लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है ।अब तक भारत सरकार द्वारा 5 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस चूल्हा कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। पूरे भारत देश में एन आर एल एम समूहों की लगभग छह करोड़ महिलाओं ने समूहो के माध्यम से प्रगति प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सिर्फ एक ही उद्देश्य है देश का विकास करना तथा गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों व कर्मचारियों आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन की ओर से माननीय मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि 24 जनवरी के दिन उत्तर प्रदेश का नामकरण हुआ। उसी के उपलक्ष्य में यह उत्सव मनाया जाता है उन्होंने कहा कि हमीरपुर बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार है। यह क्षेत्र लोक कलाओं व लोक संस्कृति से परिपूर्ण हैं। आज विभिन्न विधाओं की लोक कलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है जो कि प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी तरह से पीछे नहीं हैं बस उनको अवसर दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों द्वारा पुत्र व पुत्रियों को समान अवसर दिया जाए। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जनपद में वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में महिला संबंधी अपराधों में 50 प्रतिशत तक की कमी आई है। यहां पर महिला संबंधी अपराधों पर तत्परता से कार्रवाई की जाती है। यहाँ 600 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल 1090 या किसी अन्य माध्यम से बताएं इस पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार की हिंसा पर उसको छुपाया ना जाए उसको संज्ञान में लाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह ने सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, फसल बीमा योजना, कन्या सुमंगला योजना, सर्व शिक्षा अभियान, खाद्य सुरक्षा मिशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ आर के सचान द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। इस दौरान पीडी चित्रसेन सिंह, डीडीओ विकास, बीएसए सतीश कुमार, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुलदीप निषाद व अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं, एनआरएलएम समूह की महिलाएं व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Prev Post