सेना भर्ती: औरैया व कानपुर देहात के 461 युवाओं ने दौड़ में मारी बाजी

– रेस में सफल युवा फिटनेस व अन्य परीक्षाओं को पास कर बनेंगे सैनिक
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। देश सेवा का गौरव हासिल करने वाले युवाओ का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। सेना भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या से उनके जज्बे को आंकना कही मुश्किल हो रहा है। सैनिक बनने की चाह रखने के साथ ही मातृभूमि के लिये कुछ कर गुजरने का जज्बा रखने वाले युवाओं की भर्ती स्थल पर भारी भीड़ उमड़ रही है। जबकि दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 12 वीं वाहिनी पीएसी मैदान में होने वाली सेना भर्ती पांचवे दिन गुरुवार को औरैया व कानपुर नगर के अभ्यर्थियों ने जमकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दोनों ही जनपदों के पंजीकृत 6500 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 4352 अभ्यर्थियों द्वारा सेना के विभिन्न पदों पर प्रतिभाग किया गया। जिसमें जीडी वर्ग में 2766, टेक्निकल में 299 क्लर्क 485 समेत अन्य वर्गों के अभ्यर्थी शामिल रहे। जनपद के पीएसी ग्राउंड में 2 फरवरी से आयोजित होने वाली सेना भर्ती 16 फरवरी तक चलेगी। जिसमे प्रदेश के 13 जनपदों के युवा शामिल होंगे। भर्ती के छठवें दिन कल (आज) औरैया व कानपुर नगर के बचे हुए अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा। सेना भर्ती में अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन बस अड्डे समेत शहर के सभी मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये पर्याय पुलिस बल लगाया गया है। जबकि अनफिट अभ्यर्थियों की निकलने वाली भारी भीड़ को देखते हुए एआरएम एमएल केसरवानी द्वारा भर्ती जनपदों के मार्गो पर रोडवेज की अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। वही रेलवे द्वारा अभ्यर्थियों को ले जाने के लिये नान स्टॉप वाली कई ट्रेनों का भी ठहराव दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.