सफीर अहमद/न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। किसी शायर ने लिखा है कि “मंजिले उनको मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है उक्त पंक्तियाँ रणवीर इंटर कॉलेज अमेठी में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे 12 वीं के छात्र अमर बहादुर ने चरितार्थ कर दिया है। अमर बहादुर का रोल नंबर 1648383 है। वह 12 वीं की परीक्षा दे रहे हैं। छात्र अमर बहादुर के दोनों हाथ नहीं हैं। किन्तु शिक्षा की चाह के कारण उन्होने हार नहीं मानी। वह पैर की उंगलियों से ही परीक्षा दे रहे हैं और प्रश्न पत्र हल कर रहे हैं। उनका जज्बा हर छात्र के लिए प्रेरणा है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा है कि सच यही है कि यदि हौसला बुलंद हो तो कोई भी समस्या लक्ष्य प्राप्त करने में बाधक नहीं बन सकती।
Next Post