विनोद सिह/न्यूज वाणी ब्यूरो
मुसाफिरखाना/अमेठी। बुधवार को क्षेत्र के पूरे काजिम अली खेल मैदान में दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने किया। उद्घघाटन मैच महेशपुर व सुरजीपुर के बीच खेला गया। टास जीतकर महेशपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 85 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी सुरजीपुर (असरोगा) की टीम ने 6 ओवर में ही 86 रन बनाकर उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया। उद्घाटन समारोह में एमएलसी दीपक सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे बुरी आदतों से दूरी बनाई जा सकती है। साथ ही खेलों में भी ऊंचा मुकाम बनाया जा सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों को पूरी क्षमता और खेल भावना के साथ मैदान में उतरने व खेलकूद को गंभीरता से लेने और खेल में निखार लाने के लिए सदैव प्रयास करने को कहा। इस मौके पर मो मासूम, रेहान, जय बहादुर यादव, मोहित गुप्ता, हनुमन्त विश्वकर्मा, रामभवन, आशीष यादव, विकास, मो जफर, इकरार, रामसरन, राजेश पाठक, अर्जुन मौर्य, फिरोज आलम आदि रहे।