न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। कस्बे में काफी लम्बे समय से सक्रिय रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने के सिलसिले में कस्बे के एक कम्प्यूटर साईबर कैफे मे क्राइम ब्रांच और रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।जबकि कम्प्यूटर हार्डडिस्क ,कम्प्यूटर, दस्तावेज और नकदी भी जब्त की है।मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बाजार मलीकुआ चैराहे के निकट बहादुर मार्केट में काफी लम्बे समय से महेश साहू अपने कम्प्यूटर कैफे से रेलवे की साइट से ई-टिकट बुक करने का काम करता था।रेलवे पुलिस को काफी लम्बे समय से ई-टिकटों का खेल करने वालों की तलाश थी।जो आयेदिन रेलवे के तत्काल टिकट बुक कर हजारों रुपये का खेल कर रहे थे।इसी सिलसिले में आज रेलवे पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने उक्त साइबर कैफे मे संयुक्त छापेमारी कर महेश साहू और उसके नौकर को गिरफ्तार किया है।जबकि कम्प्यूटर, कम्प्यूटर हार्डडिस्क, दस्तावेज और नकदी भी जब्त की है।बताते चलें कि कस्बे सहित क्षेत्र में कई ऐसे गिरोह संचालित है।जो अक्सर बेतवा एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस सहित लखनऊ लोकमान्य तिलक पुष्पक एक्सप्रेस के तत्काल टिकट पहले से ही बुक कर लेते हैं।और बाद में क्षेत्र के गरीब लोगों को मनचाहे दाम पर बेचकर उनका शोषण करते हैं।ऐसे ही एक मामले में अभी पिछले सप्ताह कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त छापेमारी कर आनलाइन ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।