न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर। अनेको अभियान चलने के बाद भी अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि मात्र एक दिन में चन्द घन्टे चलने वाला अतिक्रमण हटाओं अभियान, अतिक्रमणकारी, हवा हवाई से अधिक नही समझते और ठीक उसके बाद से ही वे और भी अधिक अतिक्रमण कर पटरियों से सड़को तक बढ़ाकर सामान लगाकर सड़को पर चलने वाले यातायात को बांधित कर जाम की स्थिति पैदा करने लगते हैं जिसे खुलवाने में पुलिस को भी लोहे के चने चबाने पड़ते हैं।
अतिक्रमण के कारण जहाँ नगर निगम शाहजहाँपुर, शहर में जाम की बगड़ती स्थिति से प्रशासन और जनमानस को निजात नही मिल पा रही है तो वहीं जिले के तिलहर नगर की मुख्य सड़को के किनारे पालिका प्रशासन की पटरियों पर अबैध कब्जा कर अतिक्रमणकारी लगातार सड़को तक बढ़ते नजर आ रहे हैं। बढ़ते अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़को पर घन्टो जाम की स्थिति बनी रहती है वहीं अपराहन्त तीन बजे स्कूल की छुट्टी होते ही मुख्य सड़को से लगती अनेको मोहल्लो की गलियों तक में जाम की बुरी स्थिति पैदा हो रही है। नगर की सड़को पर बढ़ते अतिक्रमण से लगातार उत्पन्न होती जाम की स्थिति से हालाकि स्थानी स्तर पर तहसील प्रशासन हो या नगर पालिका प्रशासन, दोनो को पूरी तरह जानकारी होने के बाद भी अंजान बने हुए हैं जबकि जाम खुलवाने के लिए कोतवाली पुलिस के सिपाहियों, उपनिरिक्षको और होमगार्डो को घन्टो लोहे के चने चबाने पड़ रहे हैं। सूत्रो की माने तो जहाँ एक ओर नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही पालिका भूमियों पर अबैध कब्जे कराने में भुमिका निभा रही है तो वही तहसील प्रशासन अतिक्रमण को बढ़ावा देने में अपनी भुमिका निभा रहा हैं।