Breaking News

इंटरनेट पर वायरल हुआ न्यूड पार्टी का पोस्टर, युवक-युवतियों को मिला अनोखा निमंत्रण

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट मामले के बाद अब एक नया विवाद उभरा है. इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नामक अकाउंट से न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक विज्ञापन जारी किया गया है. इस पोस्ट में युवाओं को आकर्षित करने के लिए शराब, ड्रग्स और नग्नता का लालच दिया जा रहा है. वायरल पोस्ट में आज (शनिवार) रायपुर में आयोजन का दावा किया गया है, जहां बिना कपड़ों के एंट्री का उल्लेख है. कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इन आयोजनों का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “इन आयोजनों को किसका संरक्षण है? शराब, ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी… आज का यह आयोजन रायपुर में कदापि नहीं होने देंगे.” अग्रवाल ने आज SSP रायपुर से मुलाकात करने की बात कही और पूरे मामले पर कठोर कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापनों के पीछे कौन लोग हैं और उनका संरक्षण कौन कर रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. कांग्रेसी दोपहर में SP से मिलकर पार्टी रोकने की अपील करेंगे.

युवा ऐसी गतिविधियों से दूर रहें: कैबिनेट मंत्री: इस विवाद पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, “इस बात की मुझे बहुत चिंता है, दुख है. आज की युवा पीढ़ी इस बात को समझ नहीं पा रही. ऋषि, मुनियों, संतों का ये देश है. इस प्रकार का आयोजन नहीं होना चाहिए, इस विषय में सोचना भी नहीं चाहिए. कांग्रेस हर चीज में राजनीति करती है. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर रोकने का प्रयास करना चाहिए.” मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे ऐसी गतिविधियों से दूर रहें और देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करें. वहीं, मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, मैं एक बार देख लूं, ऐसा कुछ होगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस आयोजकों को ढूंए रही: वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. SSP कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, वायरल पोस्ट्स की सत्यता जांच की जा रही है और आयोजकों की पहचान हो रही है. स्थानीय निवासियों में आक्रोश है, वे इसे शहर की छवि को खराब करने वाली साजिश बता रहे हैं. समाजसेवी संगठनों ने भी विरोध जताया है. यह विवाद राजनीतिक रंग ले रहा है, जहां भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अगर आयोजन हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी.

About NW-Editor

Check Also

“दीपावली से पहले चांदी का धमाका: 6 दिन में 12,400 रु. की छलांग”

दीपावली नजदीक आने के साथ ही सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *