मरीजों की शिकायत पर एसीएमओ ने प्राइवेट क्लीनिक का किया निरीक्षण

फतेहपुर। प्राईवेट अस्पतालों में हो रहे मरीजों के साथ दुव्र्यव्यवहार को लेकर मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार ने पत्थरकटा चैराहा भारतीय स्टेट बैंक के सामने श्री हंश क्लीनिक का अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री हंश क्लीनिक के डा0 केएस गुप्ता से क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन एवं अन्य डाक्यूमेन्ट मांगा गया तो उस दौरान न होने की बात कह कर टाल दी जिस पर एसीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे नोटिस दी और कहा कि दो दिन के अन्दर यदि डाक्यूूमेन्ट व नोटिस का जवाब नही दिया गया तो क्लीनिक का लाईसेन्स निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि इमरजेन्सी मरीजो को प्राथिमिकता के आधार पर इलाज किया जाये। क्लीनिक में उपस्थित मरीजो द्वारा बताया कि डाक्टर द्वारा गम्भीर मरीजो से ज्यादा सामान्य मरीजो को तवज्जो देते है और गम्भीर मरीजो को घण्टो इंतजार करना पड़ता है तथा मरीजो के साथ इनका व्यवहार बहुत ही खराब है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग मे शामिल टीम के लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.