संवाददाता: सैयद समीर हुसैन
मुंब्रा :दिनांक 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर, ठाणे वन विभाग की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम की शोभा देखकर मन आनंदित हो उठा। ज्ञान के मंदिर से बाहर निकलकर, प्रकृति की गोद में किए गए इस कार्य ने एक नया आदर्श स्थापित किया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित वन परिक्षेत्र अधिकारी, ठाणे, मा. श्री नरेंद्र मुठे साहेब, विभागीय वन अधिकारी (दक्षता पथक) मा. श्री रोशन प्रदीप राठौड़ साहेब, तथा सभी वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस उपनिरीक्षक श्री नरेंद्र मारुति जाधव ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जे.वी.के. ट्यूशन्स, लोढा हेवन की प्रोप्रायटर श्रीमती जानवी विशाल कंथारिया, उनके शिक्षक वर्ग, और कक्षा 11वीं व 12वीं के 35 छात्र-छात्राओं की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है! शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता देने वाला यह उपक्रम सचमुच प्रशंसनीय है। विशेष रूप से, ठाणे, कल्याण और डोंबिवली क्षेत्र में वन्यजीवों का विमोचन करने वाले स्वयंसेवक श्री विशाल कंथारिया के योगदान से इस कार्यक्रम को और अधिक महत्व प्राप्त हुआ। उनकी मदद से वन्यजीव परागमन केंद्र, डायघर में 50 फल और फूल वाले पौधों का रोपण कर, प्रकृति को एक सुंदर भेंट दी गई।
मुठे साहेब ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और विशेष रूप से श्री विशाल कंथारिया की सराहना करते हुए कहा“इस युवा पीढ़ी के हाथों किया गया यह कार्य देखकर यह विश्वास होता है कि प्रकृति का भविष्य सुरक्षित है। क्या बात है! ज्ञान के साथ-साथ प्रकृति की सेवा करने वाले ये हाथ, सचमुच देश का भविष्य गढ़ रहे हैं। आप सबका यह कार्य ज्ञान और प्रकृति सेवा का अनोखा संगम है।”जैसे संत ज्ञानेश्वर ने पसायदान मांगकर जगत का कल्याण सोचा था, वैसे ही इन बच्चों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया है। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी निभाने का अभिनव मार्ग है। इस अवसर पर विशेष सम्मान के रूप में मा. व आदरणीय श्री अर्जुन निचीते साहेब (अण्णा), जो निवृत्त वन परिमंडल अधिकारी (मुख्य सलाहकार, महाराष्ट्र राज्य वनरक्षक व पदोन्नत वनपाल संघटना) हैं, उनके हाथों से सभी मान्यवरों का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। अण्णा के हाथों हुआ यह सत्कार इस कार्यक्रम को एक अलग ही ऊँचाई प्रदान कर गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु श्री संदीप सीताराम मोरे, वन परिमंडल अधिकारी, कळवा और वनपाल, वन्यजीव घटक ने ठाणे परिक्षेत्र के सभी वन कर्मचारियों और परिमंडल अधिकारियों को एकत्रित कर एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। इस सुंदर कार्य के लिए समस्त अधिकारी व कर्मचारी, वन परिक्षेत्र ठाणे, वन विभाग, ठाणे की ओर से सभी का हृदयपूर्वक अभिनंदन!