Breaking News

एक के बाद एक फटे गैस सिलेंडर, वाराणसी के कैंट इलाके में गूंजे धमाके – जानिए क्या था कारण

 

शहर के सदर बाजार क्षेत्र में तड़के सुबह चिकन रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आने वाले सिलेंडरों में जोरदार विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास की लगभग आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं, जबकि आधा दर्जन मोटरसाइकिलें भी आग की भेंट चढ़ गईं. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई

 

 

घटना थाना कैंट क्षेत्र के सदर बाजार में सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, चिकन रेस्टोरेंट में रसोई में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकली, जो तेजी से भड़क उठी. आग ने इतनी जल्दी विकराल रूप ले लिया कि दुकान में रखे गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे. विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के निवासी घबराहट में सड़कों पर आ गए. धमाकों से बाजार की कई दुकानों की शटरें उखड़ गईं और कांच के पैनल टूटकर बिखर गए.

दुकानों और वाहनों को भारी नुकसान

आग ने चिकन रेस्टोरेंट को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और जल्द ही सटे हुए अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तक पहुंच गई. बाजार में स्थित किराना, कपड़े की दुकानें और छोटे-मोटे स्टॉल आग की लपटों का शिकार हो गए. कुल मिलाकर आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिनमें लाखों रुपये का सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया. इसके अलावा, पार्किंग में खड़ी आधा दर्जन मोटरसाइकिलें भी पूरी तरह जल गईं. स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि सुबह का समय होने से बाजार में ज्यादा लोग नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दिया और विस्फोट स्थल की जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का मुख्य कारण बताया जा रहा है, लेकिन सिलेंडरों की सुरक्षा मानकों की भी पड़ताल की जा रही है.

About SaniyaFTP

Check Also

सुसाइड से पहले पति का दिल दहला देने वाला खुलासा: पत्नी की हरकतों पर लगाए गंभीर आरोप

  चंदौली जिले के केशवपुर गांव में  सुबह एक दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *