उर्जित पटेल से संसदीय समिति करेगी पूछताछ

दिल्ली । पिछले कुछ महीनों में उजागर हुए बैंक घोटालों को लेकर एक संसदीय समिति 17 मई को रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल से सवाल-जवाब करेगी। वित्त मामलों से संबंधित संसद की स्थायी समिति पटेल से ब़़ढते एनपीए के बारे में पूछताछ करेगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली इस कमेटी ने हाल में अपनी बैठक में वित्त सेवा सचिव राजीव कुमार से बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित कई सवाल किए थे। यह बैठक पीएनबी में 2 अरब डॉलर से ज्यादा के घोटाले के मद्देनजर हुई थी। इस बैठक में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।

वे भी इस कमेटी के सदस्य हैं। ज्ञात हो कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में कहा था कि उसके पास सरकारी बैंकों से निपटने के पर्याप्त अधिकार नहीं हैं। रिजर्व बैंक गवर्नर से पूछताछ के दौरान उनसे यह भी पूछा जाएगा कि बैंक को कौन से अधिकार चाहिए?

Leave A Reply

Your email address will not be published.