दिल्ली । पिछले कुछ महीनों में उजागर हुए बैंक घोटालों को लेकर एक संसदीय समिति 17 मई को रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल से सवाल-जवाब करेगी। वित्त मामलों से संबंधित संसद की स्थायी समिति पटेल से ब़़ढते एनपीए के बारे में पूछताछ करेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली इस कमेटी ने हाल में अपनी बैठक में वित्त सेवा सचिव राजीव कुमार से बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित कई सवाल किए थे। यह बैठक पीएनबी में 2 अरब डॉलर से ज्यादा के घोटाले के मद्देनजर हुई थी। इस बैठक में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।