पीस कमेटी की बैठक मे होली पर्व को भाईचारा से मनाये जाने का किया गया अहवान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के दिये निर्देश विवादित वाले होलिका दहन पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर- एसपी

फतेहपुर। होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला स्तरीय पीस कमेटी की एक बैठक जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली की अध्यक्षता में प्रेक्षा गृह में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली रंगो का त्योहार है अतः आपस मे सभी को इस पर्व को पूरी संजीदगी और सौहार्द से मनायें। उन्होने सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि होलिका दहन के स्थान पर यदि कोई विवाद है तो सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर उसका निस्तारण करे एवं जहां होलिका जलायी जाती है उसका निरीक्षण कर लें और अपने अधीनस्थ के माध्यम से रूट लेवल तक निगरानी रखें। उन्होने कहा कि यदि किसी गांव या क्षेत्र में कोई घटना घटती है तो सम्बन्धित चैकीदार और हल्का सिपाही की भी जवाबदेही होगी। उन्होने कहा कि अपरान्ह 2 बजे तक ही रंग खेला जायेगा एवं लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति सक्षम अधिकारी से लें। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि होलिका दहन पर जो भी पट्टे की भूमि है उनको निरस्त किया जाये एवं विवादित स्थान का निरीक्षण कर निरोधात्मक कार्यवाही करें।  तथा कहा कि स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, जल निगम, पुलिस विभाग, नगर पालिका के सभी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दिया जाये उनकी छुट्टी त्योहार के बाद स्वीकृत कर दी जायेगी। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि त्योहार के समय 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित किया जाये एवं जहां-जहां होलिका दहन हो रहा है यदि उसके ऊपर से विद्युत के तार जा रहे हो तो उनकी बचाव की व्यवस्था करें। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि साफ-सफाई एवं चूने का छिड़काव ससमय करा लिया जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल एवं सभी सीएचसी पीएचसी पर भी सभी चिकित्सक उपस्थित रहें त्योहार के दिन यह देख ले कि 102, 108 की सेवाऐ निर्बाध रूप से चलें। उन्होने वहां उपस्थित सभी पीस कमेटी के सदस्यों एवं गणमान्य नगारिको का अभिवादन किया एवं कहा कि होली रंगो का त्योहार है इसमें किसी भी प्रकार की अशलीलता नही होनी चाहिये आप सभी जनपदवासी सहयोग करें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये और आप सभी को होली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप और मैं सभी मिलकर होली को खुशहाली से मनाये एवं इस त्योहार को सकुशल सम्पन्न करने के लिये आप सभी का योगदान चाहिये आप सभी हमारे(जिला प्रशासन)े आॅख और कान है एवं उन्होने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने-अपने क्ष्ेात्र में गस्त बढा दें कोई संदिग्ध घटना न होने पाये। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य नागरिको एवं पीस कमेटी के सदस्यों ने अपने सुझाव रखें। अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने कहा कि आप सभी के सुझावों पर अमल किया जायेगा और हम सब मिलकर इस त्योहार को पूरी खुशहाली और सौहर्दंपूर्वक मनायेंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, उपजिलाधिकारी बिन्दकी हरिहरराम, खागा सत्यप्रकाश सिंह, तहसीलदार सदर जेपी पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह, सभी क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष सहित जनपद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.