जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में आज सुबह जलमहल की पाल के पास लाश तैरती मिली। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके पानी में डेड बॉडी होने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को बाहर निकालकर SMS मॉर्च्युरी में रखवाया।मौके पर मौजूद राजू सोनी ने बताया कि वह हर दिन की तरह आज भी जल महल की पाल पर वॉक कर रहे थे। इसी दौरान पानी में उन्हें एक डेड बॉडी तैरती हुई दिखाई दी, जिसके बाद उन्होंने शोर किया तो कुछ और लोग भी मौके पर पहुंच गए।हम लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके जल महल में डेड बॉडी होने की जानकारी दी, जिसके बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को बाहर निकालकर एसएमएस मॉर्च्युरी में रखवाया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डेड बॉडी को बाहर निकालकर उसकी फोटो को आसपास के थानों में सर्कुलेट कर दिया है। मृतक की पहचान करने का पुलिस टीम प्रयास कर रही है। वहीं, मृतक की डेड बॉडी से पुलिस को कुछ कागज मिले हैं, जिनसे भी मृतक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल महल में पहले भी कई बार डेड बॉडी तैरती हुई मिली हैं। कई बार सुसाइड तो कई बार हादसा इसका कारण बताया जाता है। लेकिन इतने हादसे होने के बाद भी यहां पर सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी कैमरे या तालाब के पास बैरिकेड नहीं लगाए गए हैं, जहां पर लोग आसानी से पानी के पास पहुंच जाते हैं।
