कुआलालांपुर । मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने शनिवार से संसद भंग करने का एलान कर अगले आम चुनाव की राह प्रशस्त कर दी। नौ साल सत्ता में रहने के बाद रजाक अगले आम चुनाव में अपनी किस्मत फिर आजमाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्रिमंडल की विशेष बैठक के बाद टीवी पर दिए एक भाषण में नजीब ने कहा कि इसके लिए उन्होंने किंग सुल्तान मुहम्मद पांचवें से पहले ही अनुमति ले ली है। मलेशिया के चुनाव आयोग ने फिलहाल चुनाव तिथि घोषित नहीं की है। आम तौर पर, संसद भंग होने के दो महीने के अंदर आम चुनाव हो जाने चाहिए। मलेशिया में 222 सदस्यीय दीवान रख्यत या लोकसभा के लिए चुनाव होंगे।
मलेशिया के स्वतंत्र होने के बाद पिछले छह दशकों से यूनाइटेड मलेज नेशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) सत्ताधारी बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन के साथ सभी चुनाव जीतता आ रहा है। मलेशिया-चीन संघ और मलेशिया-भारत सम्मेलन इस गठबंधन के दो प्रमुख घटक हैं।