बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा चोरी, टप्पेबाजी, नकबजनी के मामलों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नरैनी पुलिस द्वारा नरैनी क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा दिनांक 27.04.2025 को नरैनी से अतर्रा की ओर जाते समय महिला के बैग से सोने का हार चोरी कर लिया गया था । इस संबंध में थाना नरैनी पर अभियोग पंजीकृत कर अनावरण के प्रयास किए जा रहे थे । जांच एवं विवेचना के क्रम में साक्ष्यों का संकलन करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल मोहम्मद साजिद पुत्र साहिद हुसैन निवासी शाहपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद व मोहम्मद यासीन उर्फ गनिया पुत्र कलुआ निवासी शाहपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद
को पनगरा नगर के पास से पकड़ लिया गया । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताय गया कि उनके द्वारा पूर्व में दिनांक 26.03.2025 को थाना नरैनी के ग्राम गढ़ा में एक घर में सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस, चोरी किया गया सोने का हार तथा चोरी किए गए सामान की बिक्री से प्राप्त 4050 रुपए बरामद किए गए हैं ।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्री अनिल कुमार
कां0 सतीश यादव कां0 अनिल अहिरवार शामिल रहे।
