फतेहपुर:आज उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रेस क्लब ऑफ यू पी की ओर से पत्रकारिता जगत के महान पुरोधा स्व. गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जन्म उत्सव के अवसर पर प्रेस क्लब यू पी कार्यालय में एक विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद ने की तथा संचालन जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मेराजुद्दीन मेहताब, संरक्षक संदीप केसरवानी, नगर अध्यक्ष उमेश मौर्य, कोषाध्यक्ष इरफान काज़मी ,प्रवीण कुमार सिंह, मोहम्मद शाहिद, फरहाज खान, बबलू सिंह, सूर्य, अमान जाफरी, अब्दुल समद खान, विनय त्रिवेदी बिनु, विक्टर रॉबर्ट, हसनैन कोटी ,आजम, सत्येंद्र कुमार के अलावा प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में पत्रकारों ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, तत्पश्चात उनकी पत्रकारिता, स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका और समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई सभा में वक्ताओं ने कहा कि “गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने कलम को समाज परिवर्तन का माध्यम बनाया और पत्रकारिता को जनसेवा का सशक्त हथियार साबित किया। आज भी उनकी विचारधारा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है।”कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर आए हुए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया
News Wani
