फतेहपुर : पीएम आवास योजना के दावेदारों ने सोमवार को नगर पालिका में जमकर हंगामा किया। सत्यापन टीम पर गंभीर आरोप लगाकर चेयरमैन प्रतिनिधि से शिकायत दर्ज कराई। चेयरमैन प्रतिनिधि ने सत्यापन टीम का पक्ष जाना और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। टीम को निर्देशित किया कि वह गरीब जनता को नाहक परेशान न करे और कागजातों को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय दे। जिस पर मामला शांत हुआ।
शासन के निर्देश पर पीएम आवास योजना के लिए आन लाइन और आफ लाइन आवेदन मांगे थे। तीन माह पूर्व मांगे गाए आवेदनों की संख्या 10,345 तक जा पहुंची थी। शासन ने एक प्राइवेट संस्था को सत्यापन के लिए नामित कर रखा है। सोमवार को नगर पालिका कैंपस में चल रहे सत्यापन के काम में उस वख्त हंगामा हो गया जब लोगों के नाम सूची में नहीं मिले। हंगामा कर रहे सुखिया, रानी देवी, सत्यवती, रामेंद्र कुमार पतिराखन, सुनीता, महादेइया जैसे सैकड़ों लोगों ने कहाकि उनका नाम सूची में नहीं है। जिस पर हंगामा काट रहे लोगों ने चेयरमैन कक्ष में सुनवाई कर रहे चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा से शिकायत की। उन्होंने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए मामले की पड़ताल की। सत्यापन कर रही महिला कार्यकत्री के पास जाकर अभिलेख जाने और सत्यापन की प्रक्रिया जानी। प्रतिनिधि हाजी रजा ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत जिनके पास भूमि है उनको ऋण दिया जाना है, बहुखंडीय आवास का लाभ दिया जाना है तथा पुराने मकानों की मरम्मत आदि का लाभ दिया जाना है। असल काम डूडा है लेकिन प्रशासन के निर्देश पर सत्यापन की जगह पालिका में दी गई है। सत्यापन के काम की शिकायत लोग लेकर आए थे। मौके पर जाकर मामला दुरुस्त करा दिया गया है।