नवनिर्वाचित प्रांतीय उपाध्यक्ष का स्वागत करते पदाधिकारी।
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का 41 वां महाधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुआ। अधिवेशन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों प्रांतीय अध्यक्ष पदम नाथ त्रिवेदी, महामंत्री जेपी पांडेय, उपाध्यक्ष अंकुर बाजपेई, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्यजीत सिंह, क्षेत्रीय कार्यालय अध्यक्ष नीरज कुमार, क्षेत्रीय महामंत्री राहुल सिंह को चुना गया। जनपद आगमन पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का पीडब्ल्यूडी संगठन के कर्मचारियों ने भव्य फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्वागत करने वालों में जिला कार्यकारिणी सदस्य महामंत्री शैलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष आशीष त्रिवेदी, जिला वित्त सचिव सुधाकर सिंह, राजेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, अभिनव सेंगर, अखंड प्रताप, राहुल सिंह, वीरेंद्र कुमार एवं अन्य सदस्य गणों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। मुंह मीठा कर करके एक दूसरे को बधाई दी। प्रांतीय उपाध्यक्ष अंकुर वाजपेई ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व हमें दिया है हम उसे तन मन धन से संगठन के साथ मिलकर के कम से कदम मिलाकर के संगठन के कार्य को आगे बढ़ाएंगे और पूरे प्रदेश में संगठन के सभी कर्मचारियों के सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।
