Breaking News

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद कर लौटी टीम का सम्मान

–  मशाल फाउंडेशन की टीम का स्वागत करते समाजसेवी।
फतेहपुर। पंजाब में बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाकर लौटी मशाल फाउंडेशन की टीम का समाजसेवियों और शहरवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। टीम को फूल-मालाओं से लादकर सम्मानित किया और उनके इस इंसानियत भरे कदम की सराहना की।
मशाल फाउंडेशन की यह पहल किसी एक शख्स की अगुवाई में नहीं, बल्कि फतेहपुर की आवाम के सहयोग, मोहब्बत और युवाओं की कड़ी मेहनत से संभव हो सकी। टीम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद उर्फ़ी के साथ पत्रकार मोहम्मद शाहिद, पत्रकार व समाजसेवी अजहर उद्दीन, सूफियान अंसारी, मो0 अयाज़ सिद्दीकी, आदिल और तौसीफ़ ख़ान शामिल रहे। टीम ने तीन दिन तक पंजाब के विभिन्न इलाक़ों और चार दर्जन से अधिक गांवों में पहुँचकर ज़रूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। इस दौरान हज़ारों परिवारों तक इंसानियत और भाईचारे का संदेश पहुँचाया गया। वहीं, पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद उर्फ़ी और पूरी टीम की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि फतेहपुर से उठी यह मशाल पूरे मुल्क में अमन, भाईचारे और इंसानियत का पैग़ाम पहुँचा रही है। मशाल फाउंडेशन के सदस्यों ने इस मिशन को फतेहपुर की जनता का भरोसा, मां-बाप की दुआएं और साथियों का हौसला बताया। उनका कहना है कि यह काम किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे फतेहपुर की मोहब्बत और सहयोग का नतीजा है।

About SaniyaFTP

Check Also

खटौली में स्वास्थ्य शिविर व ग्राम चौपाल का आयोजन

– शासन की योजनाआंे की दी जानकारी, 115 लोगों की हुई ओपीडी – स्वास्थ्य शिविर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *