प्यार ने मिटाई दूरियां! अनोखी जोड़ी का यादगार विवाह बना चर्चा का विषय

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सबसे छोटे युवक ने कनाडा में रहने वाली लड़की से शादी रचाई है. इस शादी की पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. इस शादी की चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि यह हरियाणा के सबसे छोटे युवक जसमेर सिंह उर्फ पोला की हाइट ढाई फीट है जबकि उसकी पत्नी सुप्रीत कौर की हाइट साढ़े 3 फीट है. दोनों ने पंजाब के जालंधर में शादी की है. अपने गांव आकर जसमेर ने रिसेप्शन किया है. रिसेप्शन में डांस करते उसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, जसमीर सिंह की शादी कनाडा में रहने वाली सुप्रीत कौर के साथ हुई है. दोनों की मुलाकात कुछ साल पहले फेसबुक पर हुई थी.पोला मालिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने आप को हरियाणा का सबसे छोटा युवक लिखा है. वह समय-समय पर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता था, जिसके कारण उसकी फ्रेंड फॉलोइंग भी काफी अच्छी है.

 पोला कुरुक्षेत्र के सारसा गांव के रहने वाले हैं. पोला की सुप्रीत से मुलाकात करीब 2 साल पहले फेसबुक पर हुई थी. सुप्रीत कनाडा में रह रही थी, जिसको वहां की नागरिकता भी मिली हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. उसके बाद पोला ने अपने परिवार वालों से बातचीत की. परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए.

 दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग होने के कारण सुप्रीत कौर पहले भी कई बार उनसे मिलने भारत आ चुके हैं, जिसके बाद दोनों के परिवार भी एक दूसरे से मिले. फिर शादी की बात हुई. अब दोनों की लव मैरिज हो चुकी है, जिन्होंने 9 फरवरी के दिन जालंधर में शादी कर ली है. हालांकि जब पोला से इस बारे में बातचीत की गई, तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया. वहीं, दोनों की शादी के बाद डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दोनों काफी मस्ती के मूड में हैं. वहीं, दोनों के परिवार भी इस शादी से काफी खुश हैं.

About NW-Editor

Check Also

कुपवाड़ा में 12 घंटे की मुठभेड़: LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *