Breaking News

पूर्व सैनिकों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण

– बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश
– बैठक में भाग लेते एडीएम अविनाश त्रिपाठी व अन्य।
फतेहपुर। जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण, पेंशन सम्बन्धी समस्या, शिक्षा, स्वास्थ्य, वित्तीय सहायता आदि विभागों से संबंधित कुल पांच शिकायते पूर्व सैनिकों से प्राप्त हुई।
जिला सैनिक बन्धु की बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की प्रगति से कर्नल दिनेश कुमार शर्मा (अ.प्रा.) ,जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, बिन्दकी एवं नगर पंचायत खागा व पुलिस अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्र पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से पूर्व सैनिकों के प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, नायब सूबेदार मोहर सिंह, हवलदार परविंदर सिंह सब एरिया प्रयागराज, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, एलडीएम, अधिशाषी अभियन्ता सीडी-2, अधिशाषी अभियन्ता हाइड्रिल अन्य विभागों के अधिकारी, सैनिक बन्धु सदस्य, पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

चौदह दिसंबर को नगर में निकलेगी डोली यात्रा

– बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप – बैठक करते संगठनों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *