हुसेनगंज (फतेहपुर) : भिटौरा विकास खंड के छेंउका ग्रामसभा में 42 ग्रामीणों के शपथपत्र पर जांचोपरांत डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने महिला राशन विक्रेता का कोटा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। वहीं पड़ोसी गांव बेंतीसादात के कोटेदार को घटतौली व सरकारी अनाज में निर्धारित रुपयों से अधिक वसूलने पर नोटिस थमाई गई है। जिससे हड़कंप मचा रहा।
छेंउका गांव की कोटेदार शिवदेवी पर बयालिस ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय जाकर शपथ पत्र दिया था कि कोटेदार सरकारी अनाज व किरोसिन में कालाबाजी कर रहीं है। गेंहू व चावल में निर्धारित रुपयों से अधिक कार्डधारकों से वसूले जा रहे हैं। जिस पर जांच पड़ताल कराई गई। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर छेंउका का कोटा निरस्त कर दिया गया है और बेंतीसादात के कोटेदार हीरालाल को अनियमितता पर नोटिस दी गई है।