– बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
– महिलाओं के बीच सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डा. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में गढ़ीवा व कांशीराम कालोनी (महर्षि विद्या मंदिर के पीछे) चिन्हित अतिजरूरतमंद कांशीराम कालोनी की 35 व गढ़ीवा की 89 कुल 124 महिलाओं को सेनेटरी पैड, नहाने का साबुन, कपड़े धुलने का साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश इत्यादि प्रदान किया। साथ ही डॉ अनुराग ने सभी महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। माहवारी के समय गंदे कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए समझाया तत्पश्चात डॉ अनुराग ने गढ़ीवा मोहल्ले के 82 बच्चों को डेंगू से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की। सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। खाने से पहले एवं शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धुलने, कहीं भी रुके हुए पानी को हटाने के लिए बताया क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छर का जन्म होता है। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण, शांति देवी व संयोजक होम्योपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
