जयन्ती पर याद किये गये राष्ट्रकवि पं. सोहनलाल द्विवेदी कवियों एवं शहरवासियों ने प्रतिमा पर माल्र्यापण कर दी श्रद्धांजलि

फतेहपुर। राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी की जयन्ती पर शहरवासियों ने उनके प्रतिमा पर माल्र्यापण कर भावभीनी श्रद्धांजलि देने के पश्चात् एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस पर कवियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बहुचर्चित कवि का गायन किया गया। राष्ट्रकवि पं0 सोहनलाल द्विवेदी की जयन्ती अवसर पर सदर विधायक विक्रम सिंह समेत शहरवासियों ने सोमवार को वर्मा चैराहा स्थित द्विवेदी चैराहा पर स्थापित प्रतिमा पर पूर्व चेयरमैन अजय अवस्थी की अगुवाई मे शहरवासियों एवं कवियों ने प्रतिमा पर माल्र्यापण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सदर विधायक विक्रम सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। जिसमें कवि राजेश तिवारी एडवोकेट ने पंडित सोहनलाल द्विवेदी की बहुचर्चित राष्ट्रवन्दना का गायन किया जिसमें वन्दना के इन स्वरों मे एक स्वर मेरा मिला लो, हो जहां बलि शीश अगणित एक सिर मेरा मिला हो व लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती। गोष्ठी के दौरान उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी सर्जना के बिन्दु देश प्रेम और चरित्र निर्माण ही रहे वह पूरे भारत के थे। जनता जनार्दन ने उन्हें राष्ट्रकवि की उपाधि दी वह अभिमानी नही स्वाभिमानी थे। साथ ही वह पत्रकार भी थे लखनऊ से अधिकार समाचार पत्र आजादी की लड़ाई मे कई वर्षों तक प्रकाशित किया। इस मौके पर अविनाश तिवारी, रमेश चन्द्र मिश्रा, राजेश चन्द्र मिश्रा, अरूण मिश्रा, रामस्वरूप द्विवेदी, सुधाकर अवस्थी, आचार्य विष्णु शुक्ला, पं0 चन्द्र कुमार पाण्डेय, किशोर चन्द्र पुरवार, हरि प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार तिवारी आदि बड़ी संख्या मे नगरवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.