22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद भारत की तरफ से सख्त रुख अपनाया गया है।भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ‘X’ (पहले ट्विटर) अकाउंट बैन कर दिया है। ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में ऐसे बयान दिए थे, जिन्हें भड़काऊ और गंभीर माना गया।
परमाणु हथियारों की धमकी पर मचा हड़कंप
ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तान की सेना पूरी तरह तैयार है और अगर देश के अस्तित्व पर कोई सीधा खतरा हुआ, तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। उनके इस बयान को भारत ने गंभीरता से लिया और इसके जवाब में उनका सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया।
भारत का संदेश: भड़काऊ बयानों को नहीं दी जाएगी जगह
भारत सरकार का यह कदम स्पष्ट संकेत है कि वह किसी भी तरह की धमकी या भड़काऊ बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगी, खासकर जब मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो।
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर यूट्यूब चैनल बैन
भारत के गृह मंत्रालय की सिफारिश पर कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन किया गया है। इन चैनलों पर आरोप है कि वे भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी, भड़काऊ और भ्रामक जानकारी फैला रहे थे।
शांति और एकता को खतरा पहुंचाने की साजिश
सरकार का कहना है कि ये यूट्यूब चैनल देश की शांति, सुरक्षा और एकता को नुकसान पहुंचा सकते थे। इसलिए उन पर तुरंत कार्रवाई की गई।