Breaking News

संदीप तिवारी ने चिल्ला थाना प्रभारी का संभाला चार्ज

चिल्ला, बांदा। चिल्ला थाना प्रभारी संदीप तिवारी ने चार्ज संभालते ही पत्रकारों से की मुलाकात व जनता से चिल्ला थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने का किया वादा वही चिल्ला थाना अध्यक्ष ने कहा की दलाल थाने से दूर रहें। बदमाशों व चोरों में दहशत।इस मौके पर हल्का इंचार्ज SI कृपाशंकर मिश्रा,SI कमल सिंह, SI उत्कर्ष SI ज्योति नायक, और और पत्रकार फहीम भारतीय , मु0 यासिर व अंसार अहमद ठेकेदार,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकिशुन निषाद,सुहैल ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमित निगम, आलोक बाबा तांत्रिक, ठेकेदार दिलीप कुमार लखेर ,जाबिर अली आदि लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

रंग गुलाल के बीच केन जल आरती संपन्न, होली पर्व को आपसी सौहार्द और शकुशल मनाने की करी अपील

बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *