मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बायॉपिक ‘संजू’ इसी महीने 29 जून को रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म में संजय का किरदार रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हैं। लगातार पिछले तीन दिनों से वह देश और दुनिया की मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। रणबीर के लिए ‘संजू’ की सफलता बहुत ज्यादा मायने रखती है।
वह फिल्म की रिलीज़ और प्रमोशन में किसी भी तरह की कोई कमी अपनी ओर से नहीं रखना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि जब राजू हिरानी ने मुझे पहली बार बताया कि वह संजय दत्त की बायॉपिक बना रहे हैं, तो मेरा रिऐक्शन यही था कि यार यह तो हो नहीं सकता।
संजय दत्त आज भी इतने बड़े सुपर स्टार हैं और खूब काम भी कर रहे हैं, लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं। मैं कैसे कर पाऊंगा। उनकी जो 20 से लेकर 60 साल तक की उम्र है उसमें कैसे फिट बैठूंगा। ये तमाम सवाल दिमाग में घूम रहे थे, लेकिन जब मैंने कहानी पढ़ी तब मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ गया। यह कहानी इतनी दिलचस्प थी, जो एक्टर के तौर पर मुझे बहुत कुछ सिखा सकती थी।
हमने शूटिंग से पहले इस फिल्म की तैयारी में 8 महीने का समय लिया। बॉडी बनाना, मेरे लुक पर प्रॉस्थेटिक मेकअप के प्रयोग, संजय दत्त के उठने-बैठने, चलने, बात करने के तरीकों,उनकी आवाज पर काम करना और वजन बढ़ाने-घटाने जैसे तमाम चीजों की तैयारी की। यह सब इतना आसान नहीं था। जब संजू की तैयारी शुरू की थी तब मेरा वजन 70 किलो था मुझे अपना वजन बढाकर 88 किलो करना पड़ा। इस तैयारी के समय मैं ‘जग्गा जासूस’ भी कर रहा था।