Breaking News

24 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा स्कूल बेस्ड टी० डी० टीकाकरण अभियान

 

बांदा। आज दिनांक-24.04.2025 को स्कूल बेस्ड टी०डी० टीकाकरण अभियान का शुभारम्भउच्च प्राथमिक विद्यालय बलखण्डीनाका (कम्पोजिट छत्रसाल स्कूल स्टेशन रोड) बांदा में डा० रेखा रानी अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चित्रकूट धाम मण्डल, बांदा द्वारा किया गया। यह अभियान 24 अप्रैल से 10 मई 2025 के मध्य सोम, मंगल एवं गुरूवार शुक्रवार को चलाया जाना है। इस अभियान के दौरान जनपद के सभी राजकीय एवं निजी स्कूलों एवं मदरसों में अध्ययनरत बच्चों को टी०डी०-10 (कक्षा-05, 10 वर्ष आयु के बच्चे) तथा टी०डी०-16 (कक्षा-10, 16 वर्ष आयु के बच्चे) से नियमानुसार टीकाकरण स्कूलों में किया जाना है। इसके लिये जनपद के 1864 स्कूलों में टी0डी0-10 के 34428 व टी0डी0-16 के 19355 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बच्चों को टी०डी० वैक्सीन के माध्यम से गलघोंटू व टिटनेस बीमारी से बचाव हेतु यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर डा० अजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा, डा० आर०एन० प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा, डा० विजय शंकर केसरवानी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बांदा, डा० हामिद सैय्यद एस०आर०टी०एल० डब्लू०एच०ओ०, डा० वर्षा नायर एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ० बांदा, अवंतिका तिवारी डी०एम०सी० यूनीसेफ बांदा, श्रीमती राधा शर्मा ए०आर०ओ० (आर०आई०), श्री रोहित सिंह वी०सी०सी०एम० यू०एन०डी०पी० बांदा, श्री प्रेमपाल यू०एच०सी० एन०यू०एच०एम० बांदा एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित थे ।

About NW-Editor

Check Also

सचिव के खिलाफ होगा धरना प्रदर्शन

– जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करने से ग्रामीणों में बड़ा आक्रोश,भाजपा नेत्री ने भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *