फतेहपुर। फरवरी माह में ही गर्मी लोगो को चिलचिलाती धूप से बेचैन करने लगी है। अभी मार्च का माह शुरू ही नही हुआ कि गर्मी का एहसास लोगो को होने लगा है। एक सप्ताह से निकल रही चिलचिलाती धूप के चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनने बन्द कर दिये हैं और गर्मी से राहत पाने के लिए फैन चलाने लगे हैं। साथ ही ठंडे पदार्थों का सेवन करने लगे हैं, कोल्डिंग और आइसक्रीम का लोग आनंद उठाने लगे हैं। मार्गों पर सन्नाटा भी पसरा रहता है वहीं बाजारों मे भी रौनक नही देखने को मिल रही है। जानकार लोगों का कहना है कि जिस तरह से चिलचिलाती धूप निकल रही है उससे इस बार समय से पहले गर्मी अपना असर दिखायेगी क्योंकि हर वर्ष होली बाद मार्च माह के अंत मे लोगों को गर्मी का अहसास होता रहा है लेकिन इस बार फरवरी माह के अंतिम दौर पर जिस तरह से चिलचिलाती धूप निकल रही है उससे लोग ठंडे पदार्थों का सेवन करने के साथ पंखे भी चलाना शुरू कर दिये हैं। मौसम का यही हाल रहा तो होली तक लोग कूलर एवं एसी का भी प्रयोग करने लगेगे। वहीं धूप से बचने के लिए जहां पुरूष वर्ग मुंह मे अगौछा का प्रयोग करने लगे तो वहीं महिलायें एवं युवतियां भी चेहरे पर धूप से बचने के लिए स्काप लगाने लगी हैं।