उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रहने वाले एक परिवार की पालतू बिल्ली लापता हो गई है. बिल्ली की खोज के लिए परिवार ने पूरे शहर भर में लापता के पोस्टर लगा दिए हैं. इतना ही नहीं, बिल्ली को खोजने में मदद करने वाले को 10 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की गई है. पुलिस भी मामले में FIR दर्ज कर बिल्ली की खोज में जुटी हुई है. इस घटना ने पालतू जानवर और मनुष्य के बीच के प्यार को बखूबी दर्शाने का काम किया है.देवरिया शहर की न्यू कॉलोनी के रहने वाले युसूफ चिश्ती की बेटी एमन को जानवरों से बेहद प्यार है. उसने पिछले पांच सालों से एक सफेद रंग की बिल्ली पाल रही थी, जिसका नाम हूर था. एमन ने यह बिल्ली दिल्ली में रहने वाले एक दोस्त से गोद ली थी. इस सफेद बिल्ली के पाले जाने से पहले एमन के पास एक भूरे रंग की भी बिल्ली थी. इस बिल्ली के साथ खेलने के लिए वह दिल्ली से सफेद बिल्ली को देवरिया लेकर आई थी, लेकिन 20 दिसंबर को सफेद बिल्ली अचानक से घर से लापता हो गई.
बिल्ली के लापता होने से एमन और उसके परिवार के लोग काफी परेशान और उदास हैं. परिवार के लोग काफी समय से बिल्ली खोज रह रहे हैं, लेकिन उसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. थक हारकर एमन के पिता ने बिल्ली के लापता होने की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है. इतना ही नहीं, थाने में प्रार्थना पत्र देकर बिल्ली को तलाश करने में मदद करने की भी गुहार लगाई है.
‘बिल्ली को खोजकर लाने वाले को मिलेगा इनाम’
इसके बाद भी बिल्ली का सुराग नहीं चलने पर परिवार ने शहर के सभी चौक-चौराहों लापता बिल्ली के पोस्टर लगा दिए हैं. इसमें लिखा गया कि जो भी बिल्ली को सही सलामत वापस लेकर उसे 10 हजार का इनाम दिया जाएगा. गुमशुदा बिल्ली का पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
News Wani
