मां काली के दरबार से निकली शोभा यात्रा

– नगर के प्रमुख मार्गाें पर किया भ्रमण
–  नगर भ्रमण करती शोभा यात्रा।
बिंदकी, फतेहपुर। सुंदर शोभा यात्रा के साथ ही श्री मां काली जी के दरबार का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव मेला प्रारंभ हो गया। शोभा यात्रा मां काली जी के दरबार से प्रारंभ हुई। कस्बे के प्रमुख मार्गांे पर भ्रमण किया। नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही स्थित मां काली जी मंदिर दरबार से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इसी के साथ श्री मां काली जी का 108 वां वार्षिक तीन दिवसीय उत्सव मेला प्रारंभ हो गया। शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां थी जिसमें वीर हनुमान, मां काली देवी, भगवान शंकर-पार्वती सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र हीं। इसके अलावा कई प्रकार के स्वरूप शोभायात्रा में चल रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल शोभा यात्रा के दौरान मौजूद रहा। यह शोभायात्रा नगर के मोहल्ला बजरिया, खजुहा चौराहा, मुगल रोड, ललौली चौराहा, तहसील रोड, गांधी चौराहा, बजाजा गली, फाटक बाजार, मेंन बाजार, खजुआ चौराहा, महाजनी गली, कटरा मोहल्ला से बजरिया होते हुए पुणे हजरतपुर ठठराही स्थित मां काली देवी के दरबार में समाप्त हो गई। कमेटी के अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को कंस वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष व मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, संरक्षक मंडल के राजू द्विवेदी, नरेंद्र मिश्रा एडवोकेट, विभव द्विवेदी, कृष्ण कुमार कसेरा, अश्वनी पांडेय, विष्णु ओम कसेरा, ओमप्रकाश द्विवेदी, विकास द्विवेदी, अनिल कसेरा, आनंद कसेरा, विष्णु द्विवेदी, भारत द्विवेदी, निशांत विश्वकर्मा, आदित्य गुप्ता, नितेश मिश्रा, हर्षित पांडेय, मयंक कसेरा, पीयूष तिवारी, शेखर द्विवेदी, अनमोल कसेरा, गोपाल कसेरा, नितिन मिश्रा, लकी पांडेय, अमित सविता, ज्ञानू कसेरा, श्रेया बाजपेई, इशांत कसेरा, रवि कसेरा, रूपेश चंद, हर्षित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *