बेंगलुरु । अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं खेलेंगे। कयास ये लगाया जा रहा है कि विराट की जगह टीम में श्रेयस अय्यर को जगह दी जा सकती है। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एलान किया जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली जून महीने में इंग्लैंड में सरे के लिए खेलेंगे। इस दौरान वो अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच और जून के अंत में ही आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले जाने वाले दो टी20 मैच में भी भारत के लिए नहीं खेलेंगे।
बीसीसीआइ के सूत्रों के मुताबिक विराट की गैरमौजूदगी में रहाणे टीम के कप्तानी संभाल सकते हैं जबकि रोहित शर्मा टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। कुछ बदलाव के साथ भारतीय टेस्ट टीम वही रहेगी। चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारत वापस आ सकते हैं। यार्कशर का अगला मुकाबला सरे के साथ 11 से 14 मई तक होना है और इसके बाद दोनों खिलाड़ी का भारत आना तय है। यार्कशर का अगला मुकाबला हैंपशर के साथ 20 जून से होना है।
जहां तक विराट के जगह टीम में किस खिलाड़ी को लाया जाए तो इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि श्रेयस अय्यर उनकी जगह टीम में ले सकते हैं जो अफगानिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या की जगह विजय शंकर को टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है। इससे पहले विराट की जगह वर्ष 2017 में धर्मशाला में खेले गए टेस्ट मैच के लिए श्रेयस अय्यर को विराट के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका नहीं मिला। उनकी जगह उस टेस्ट में कुलदीप यादव को डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। श्रेयस अय्यर ने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 3989 रन बनाए हैं और उनका औसत 53.90 का है। उनके इस प्रदर्शन से पता लगता है कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में जगह मिल सकता है।
मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे अंतिम ग्यारह में होंगे जबकि अय्यर को टीम में जगह बनाने के लिए रोहित शर्मा से लोहा लेना होगा जिनका टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।