Breaking News

असोथर विकास खण्ड में लगा एसआईएस भर्ती कैंप

– दस अभ्यर्थियों में पांच का हुआ चयन
एसआईएस भर्ती कैंप में भाग लेते अभ्यर्थी।
फतेहपुर। शनिवार को असोथर ब्लाक परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भारतीय सुरक्षा कंपनी में स्थाई नियुक्ति के लिए एसआईएस भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकृत दस अभ्यर्थियों में पांच का चयन हुआ। इसके अलावा अन्य विकास खण्डों में भी भर्ती कैंप का आयोजन अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा।
असोथर विकास खण्ड में कैंप की शुरूआत प्रातः दस बजे से हुई। जो तीन बजे तक चला। विकास खण्ड क्षेत्र के लगभग दस अभ्यर्थी चयन कैंप में पहुंचे। जिसमें पांच अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई। कमांडेंट कार्यालय के मनीराम जायसवाल कमांडेंट व भर्ती अधिकारी मनीष कुमार सिंह, चंदन कुमार मौर्य ने बताया कि बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने हेतु इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा गार्ड हेतु 10 पास मार्कशीट होना चाहिए। उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 167.5 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12 वीं पास उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर, शुरूआती वेतनमान 14000 से 22700 तक के साथ-साथ पीएफ, ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल, बीमा, सालाना वेतन वृद्धि व दो बच्चों की पढ़ाई की सुविधा तक रहेगी। कैंप में आने वाले अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो के अलावा 350 रूपए ऑनलाइन जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

About NW-Editor

Check Also

डेंगू से बचाव का रेडक्रास चेयरमैन ने चलाया अभियान

– 565 लोगों को वितरित की होम्योपैथिक दवा होम्योपैथिक दवा वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *