नई दिल्ली: मैदान से पहाड़ तक मौसम लोगों के लिए एक बार फिर मुसीबत बना. उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी आंधी तूफान और बारिश ने लोगों की आफत बढ़ाई. राजधानी लखनऊ से लेकर मेरठ,सहारनपुर और रामपुर में आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला. आंधी तूफान में उत्तर प्रदेश में 6 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार (1 जून) देर शाम अचानक आए आंधी तूफान के चलते सड़कों पर जगह-जगह लगे होर्डिंग्स आदि टूटकर गिर पड़े. वहीं, उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.
पश्चिमी यूपी में बरसाया कहर
शुक्रवार (1 जून) को शाम को मौसम अचानक बदला. तेज आंधी तूफान के बाद बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जन जीनव बुरी तरह प्रभावित हो गया. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, अलीगढ़ मौसम का तांडव सबसे ज्यादा देखने को मिला. आंधी तूफान की वजह से आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है. मुरादाबाद के सिविलि लाइन्स इलाके में कई पेड़ टूटकर गाड़ियों के ऊपर गिर गए. जिला अस्पताल के बाहर भी पेड़ टूटेने से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. यूपी के अलग-अलग हिस्सों में तूफान की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है. अकेले मुरादाबाद मे तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और अमरोहा में एक-एक लोगों की मौत हुई है.