Breaking News

“पिता के सामने बेटे ने पी लिया जहर, दोस्त ने 2 लाख की ब्लैकमेलिंग की डिमांड”

जयपुर में दोस्तों से परेशान नाबालिग ने घर वालों के सामने ही जहर पी लिया। वह 9वीं क्लास का स्टूडेंट था। पिता का आरोप है कि बेटे का पैसों को लेकर कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था। एक दोस्त ने नाहरगढ़ थाने में केस भी दर्ज करा रखा था। राजीनामा के नाम पर वह बेटे से 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। ये बातें नाबालिग ने अपने घरवालों को नहीं बताई थी।ब्रह्मपुरी थाने के एसआई मोहन लाल ने बताया- गोविन्द नगर निवासी ऐश्वर्या सिंह (14) पुत्र मानवीर सिंह ने सुसाइड किया है। वह गणगौरी बाजार स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। नाहरगढ़ रोड पर स्थित एक क्लब में गेम खेलने जाता था। मानवीर सिंह की शिकायत पर 17 जुलाई को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

स्कूल से घर लौटा, कई बार की कोशिश ;

पिता मानवीर सिंह ने बताया- 3 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे वह स्कूल से घर लौटा था। स्कूल से घर आते समय रास्ते में कहीं से जहर की शीशी खरीदी। स्कूल ड्रेस उतारे बिना ही वह रसोई में चला गया। वहां उसने कई बार शीशी खोलकर जहर पीने की कोशिश की। रसोई में लगे CCTV फुटेज में यह सब रिकॉर्ड है। कई बार प्रयास के बाद भी जहर नहीं पी सका। इसके बाद दोपहर करीब 1:15 बजे मैं घर के बरामदे में नौकर से सिर की मसाज करवा रहा था। उस समय ड्राइवर देवांग और ड्राइवर बिंदाल भी बरामदे में खड़े थे। बेटा ऐश्वर्या सिंह अपने हाथ में एक शीशी लेकर आया। बोला- पापा मैं जा रहा हूं, ये कहकर शीशी को मुंह से लगाकर कुछ पी लिया।

हॉस्पिटल में तोड़ा दम ;

मानवीर सिंह ने बताया- भागकर तुरंत ऐश्वर्या को संभालते हुए शीशी को देखा। पता चला कि शीशी में जहर है। उल्टी करवाने की कोशिश करने पर घरवाले बरामदे में इकट्ठे हो गए। उल्टी नहीं होने पर ड्राइवर देवांग के साथ जीप में बेटे ऐश्वर्या को बैठाकर जेके लोन हॉस्पिटल ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर पर लेकर आईसीयू में एडमिट कर लिया। 6 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे इलाज के दौरान ऐश्वर्या ने दम तोड़ दिया।

ब्लैकमेल कर रहे थे दोस्त ;

 ऐश्वर्या के पिता मानवीर सिंह का कहना है कि बेटा पिछले करीब एक महीने से उदास और भयभीत लग रहा था। काफी प्रयास के बाद भी बेटे ने कुछ नहीं बताया। यही कहता रहता कि मैं ठीक हूं। बेटे के सुसाइड के बाद कारण पता लगाने का प्रयास किया। बेटे ऐश्वर्या का मोबाइल चेक कर वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक को देखा। पता चला कि दोस्तों की ओर से इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेल कर बेटे से रुपयों की मांग की जा रही थी।

राजीनामा के लिए 2 लाख की डिमांड ;

 मानवीर सिंह (मृतक के पिता) के जानकारी करने पर ऐश्वर्या के सात दोस्तों के बारे में पता चला। ये नशीले पदार्थों का सेवन करने के साथ आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। ऐश्वर्या को नशीले पदार्थों का सेवन करवाते थे। नशे के लिए उससे पैसे मंगवाते थे। 26 जून को ऐश्वर्या का पैसों को लेकर उन लड़कों से झगड़ा हुआ था। झगड़ा होने पर एक लड़के ने नाहरगढ़ थाने में तैनात अपने चाचा की मदद से ऐश्वर्या के खिलाफ 27 जून को FIR दर्ज करवाई थी। राजीनामा करने के एवज में आरोपी लड़के व उसके साथी 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। मनवीर का एग्रीकल्चर और होम स्टे का बिजनेस है। उनके तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा 21 साल का है। वहीं, सबसे छोटा बेटा 5 साल का है। ऐश्वर्या सिंह बीच वाला बेटा था। एसएचओ ब्रह्मपुरी राजेश गौतम का कहना है एफआईआर दर्ज कर ली गई हैl

About NW-Editor

Check Also

जयपुर में ट्रेन हादसा: ट्रैक पार करते युवक की कटकर मौत

जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *