”सौतेली माँ की हैवानियत: 7 साल की मासूम को 7 मंजिल से नीचे फेंका, सच जान रह जाएंगे हैरान”

बीदर: कर्नाटक के बीदर शहर में सौतेली मां ने अपनी 7 साल की बेटी की हत्या कर दी. उसने मासूम बच्ची को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. शुरुआत में महिला ने घर वालों को बताया कि बेटी गलती से गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो महिला का पर्दाफाश हो गया. अब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

ये मामला बीदर की आदर्श कॉलोनी से सामने आया है. मृतक बच्ची की पहचान 7 साल की शानवी के रूप में हुई है. उसकी सौतेली मां राधा ने  शानवी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था. शानवी की सगी मां की 6 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद शानवी के पिता सिद्धांत ने 2023 में राधा से दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद दोनों के जुड़वा बच्चे हुए.

सिद्धांत और राधा के दो जुड़वां बच्चे होने के बाद सिद्धांत की दूसरी पत्नी राधा शानवी को बोझ समझने लगी थी. 27 अगस्त को जब शानवी की मौत हुई, तो परिवार वालों ने सोचा कि उनकी बेटी खुद ही गिर गई और उसकी जान चली गई. हालांकि, एक पड़ोसी ने जब सीसीटीवी फुटेज भेजे तो सौतेली मां की करतूत सामने आ गई. राधा बच्ची के साथ छत पर घूमती हुई दिखाई दी.

आरोपी राधा को गिरफ्तार कर लिया

सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पड़ोसी ने 12 सितंबर को बच्ची के पिता सिद्धांत को व्हाट्सएप पर वीडियो भेजा, जिसमें देखा गया कि शानवी को ऊपर एक कुर्सी पर बैठाकर उस पर उल्टी टोकरी रख रही थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक बच्ची की दादी ने राधा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी राधा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

15 दिन बाद तक किसी को नहीं भनक

राधा ने शानवी को 27 अगस्त को धक्का दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. बच्ची की मौत के 15 दिन बाद तक उसके घरवालों को ये एक हादसा लग रहा था कि शानवी गलती से खुद ही गिर गई और उसकी मौत हो गई. जबकि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सच्चाई कुछ और ही सामने आई. सच्चाई सामने आते ही मृतक बच्ची की दादी ने केस दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया

About SaniyaFTP

Check Also

”बैंक लूट की सबसे बड़ी वारदात? SBI से उड़ाए 59 किलो सोना, 8 करोड़ रुपये कैश”

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार शाम को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की चादचान शाखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *