भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गगनयान मिशन के पैराशूट आधारित डिक्लेरेशन प्रणाली के लिए अपना पहला एकीकृत एयर ड्रॉप परीक्षण (आईएडीटी-01) सफलतापूर्वक पूरा किया. यह परीक्षण अंतरिक्ष यात्रियों की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी तय करने को लेकर सुरक्षा तंत्र को मान्य करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. इसरो के अनुसार, यह भारतीय वायुसेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के संयुक्त प्रयास से किया गया. ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, “इसरो ने गगनयान मिशन के लिए पैराशूट आधारित डिक्लेरेशन प्रणाली के संपूर्ण प्रदर्शन समेत पहला एकीकृत वायु ड्रॉप परीक्षण (आईएडीटी-01) सफलतापूर्वक पूरा किया. यह परीक्षण इसरो, भारतीय वायु सेना, डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल का संयुक्त प्रयास है.”
