स्टंट सीन बना जानलेवा: तमिल फिल्म ‘वेटुवन’ की शूटिंग के दौरान मशहूर स्टंटमैन एसएम राजू की मौत

चेन्नई : लाइट, कैमरा, एक्शन कट… होता है. एसयूवी रफ्तार से निकलती है. कैमरा एक-एक फ्रेम को रेकॉर्ड कर रहा होता है. एसयूवी उड़ती है. कई पलटियां खाती है. सीन कट के साथ खत्म होता है, लेकिन यह स्टंट सीन तब तक जानलेवा बन चुका होता है. तमिलनाडु में जाने-माने स्टंटमैन एसएम राजू इस सीन शूट करते हुए जान गंवा बैठते हैं| दुर्घटना  सामने आए हैं, जिनमें राजू तेज गति से गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और यही स्टंट उनकी मौत की वजह बन जाता है. ये हादसा इतना भयंकर था कि क्रू के लोग भी बुरी तरह सहम गए. टीम और क्रू कार की ओर दौड़ते हुए राजू को बाहर निकाल  दिए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

उनकी आत्मा को शांति मिले: राजू की मौत से सेट पर माहौल गमगीन हो गया. एसएम राजू के सहयोगी और मित्र, अभिनेता विशाल, इस खबर की पुष्टि करने वाले पहले लोगों में से थे. एक्स पर भावुक श्रद्धांजलि में विशाल ने गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि ये मानना मुश्किल है कि स्टंट कलाकार राजू की शूटिंग स्टंट के दौरान मौत हो गई. मैं राजू को इतने सालों से जानता हूं और उन्होंने मेरी फिल्मों में कई बार खतरनाक स्टंट किए हैं. वह बहुत बहादुर इंसान थे, मेरी गहरी संवेदनाएं उनकी फैमिली के साथ है और उनकी आत्मा को शांति मिले.

 परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे: विशाल ने राजू के शोकाकुल परिवार को आजीवन सहारा देने की बात कही. उन्होंने आगे कहा, “ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में और शक्ति प्रदान करे. मैं उनके परिवार के भविष्य के लिए भी हमेशा मौजूद रहूंगा, क्योंकि मैं भी उसी फिल्म इंडस्ट्री से हूं और इतनी सारी फिल्मों में उनके योगदान के लिए भी. लोकप्रिय स्टंट कोरियोग्राफर स्टंट सिल्वा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं.

स्टंट कोरियोग्राफर स्टंट सिल्वा ने लिखा; “हमारे महान कार जंपिंग स्टंट कलाकारों में से एक, एस एम राजू का आज कार स्टंट करते समय निधन हो गया, हमारी स्टंट यूनियन और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री उन्हें हमेशा याद रखेगी.” एसएम राजू तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक अनुभवी स्टंटमैन थे, जिन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक स्टंट को बखूबी किया है. फ़िलहाल, न तो अभिनेता आर्य और न ही निर्देशक पा रंजीत ने इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. फिल्म ‘वेटुवन’ कथित तौर पर एक मल्टी-स्टारर है, जिसमें शोभिता धुलिपाला, अट्टाकथी दिनेश, कलैयारासन और लिंगेश भी हैं.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *