भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल छात्र व महिलाएं हुई सम्मानित

बांदा। संजीवनी भारत ट्रस्ट अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024- 25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों व प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया. गायत्री शक्तिपीठ में अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रामनारायण त्रिपाठी तथा सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला उपस्थित रहे. कार्यक्रम में नशा उन्मूलन के क्षेत्र कार्य करने वालों का भी सम्मान किया गया जिसमें चर्चित गुलाब चंद कुशवाहा बीके गीता बीके शालिनी सहित शराबबंदी के लिए गांव में संघर्ष करने वाली फुल देवी को भी सम्मानित किया गया इसके साथ ही रामनारायण त्रिपाठी का सम्मान किया गया संजीवनी भारत ट्रस्ट के सचिव अरुण निगम ने बताया की समाज में कुरीतियों के खिलाफ लड़ने वालों का सम्मान प्रतिवर्ष किया जाता है गायत्री शक्तिपीठ की ट्रस्टी श्रीमती राम जानकी विद्या वहां सुधा वर्मा सविता खरे गीता द्विवेदी ममता नामदेव सहित पंडित बृजेश त्रिपाठी रवि दोसर रामू खर राम प्रकाश खरे नवीन निगम योगेंद्र सिंह अमन समाजसेवी अमित सेठ भोलू सुरेश कान्हा सुनील सक्सेना सहित जगदीश प्रसाद मिथिलेश पांडे आदित्य गुप्ता सुरुचि निगम जगनायक यादव आशीष कुमार सविता साहू राज श्री सिंह भी उपस्थित रहे. मौके पर मुख्य अतिथि ने ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, आने वाले दिनों में छात्र और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल द्वारा किया गया ।

About NW-Editor

Check Also

रंग गुलाल के बीच केन जल आरती संपन्न, होली पर्व को आपसी सौहार्द और शकुशल मनाने की करी अपील

बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *