*संवाददाता* *सैयद समीर हुसैन*
*मुंब्रा* । काइंडनेस फॉरएवर फाउंडेशन की ओर से हर साल की तरह इस बार भी 13 सितंबर को ई-केवाईसी कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर लाभ उठाया। कैंप में मुंब्रा के अलावा शील, दीवा और तलोजा से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इस पहल पर खुशी जताई।फाउंडेशन के अध्यक्ष सैय्यद सरदार हैदर और कोषाध्यक्ष फिरोज़ अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि उनके इन सामाजिक कार्यों में पूर्व नगरसेवक रेहान पीतलवाला का लगातार सहयोग मिलता रहा है। हैदर और फिरोज़ ने रेहान पीतलवाला का दिल से शुक्रिया अदा किया। गौरतलब है कि काइंडनेस फॉरएवर फाउंडेशन ने पिछले वर्ष 20 दिसंबर 2024 को एक चैरिटी शो *एक शाम दिव्यांग जन अधिकार के नाम,* का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में मज़दूरों और विकलांगों को कंबल वितरित किए गए थे। उस आयोजन में सोशल वर्कर कुमैल मार्चंट का विशेष योगदान रहा, जिसके लिए संस्था ने उनका आभार व्यक्त किया। जनता और विकलांग वर्ग को उम्मीद है कि हैदर और फिरोज़ इसी तरह फाउंडेशन के माध्यम से ऐसे आयोजन और कैंप करते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उस चैरिटी शो के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री से अभिनेता अकबर खान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 100 सम्मानित व्यक्तियों को पुरस्कार देकर नवाज़ा गया था। उस शो के बाद और संस्था के कामों को देखते हुए शहर के काफी लोग हैदर फिरोज़ का सहयोग करने के लिए उत्साहित है। बहुत जल्द हैदर और फिरोज़ अपने अगले सहायता प्रोग्राम के आयोजन के बारेमे मीडिया के माध्यम से जनता को सूचित करने वाले है।