उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने मरने से पहले शिक्षकों पर काम का बहुत ज्यादा दबाव होने का आरोप लगाया. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सुसाइड से पहले टीचर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने ‘SIR’ के काम के ज्यादा तनाव और वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से निर्धारित ‘टारगेट’ पूरा न कर पाने की चिंता व्यक्त की.ये घटना भोजपुर इलाके से सामने आई है, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तमाम पहलुओं पर जांच शुरू की. वहीं मुरादाबाद की भोजपुर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या करने वाले सर्वेश सिंह भगतपुर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर सिकंदरपुर कंपोजिट स्कूल में सहायक अध्यापक थे, जिन्हें 7 अक्टूबर को बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई थी.भोजपुर के बहेड़ी गांव में हुई इस घटना ने प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा दिया है. दो पन्नों के सुसाइड नोट में सर्वेश सिंह ने लिखा है कि वह रात-दिन काम करने के बावजूद अधिकारियों द्वारा दिए गए ‘SIR’ के टारगेट को पूरा नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने इन सब बातों का जिक्र करते हुए लिखा कि सिर्फ 2 से 3 घंटे सो पा रहा हूं. इस तनाव के बीच उनकी 4 बेटियों में से 2 की तबीयत भी कई दिनों से खराब चल रही थी, जिसने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया था.
शिक्षक सर्वेश सिंह का यह कदम उत्तर प्रदेश में ‘SIR’ अभियान शुरू होने के बाद बीएलओ की मौत का छठा मामला है. जानकारी के अनुसार, इन मामलों में 3 बीएलओ ने ज्यादा दबाव के चलते आत्महत्या की है, जबकि 2 की मौत हार्ट अटैक और एक की जान ब्रेन हेमरेज से गई है. बताया जा रहा है कि बीएलओ ड्यूटी में लगे कर्मचारियों पर काम के भारी बोझ है और समय सीमा पर उन्हें काम पूरा करना है, जिसको लेकर बीएलओ लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं. इसके बावजूद उनका टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है, जिस वजह से BLO के ऊपर काफी दबाव है, जिससे शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों में गहरा रोष है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम समेत प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में मृतक के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल से सुसाइड नोट को भी कब्जे में ले लिया गया है. इसके अलावा मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
News Wani
