फतेहपुर। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा टीबी जैसी घातक बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमे घर-घर जाकर रोगियों की पहचान कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध करायेगी और रैली के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। मीडिया से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं सीएमओ डा0 वीके पाण्डेय ने कार्यक्रम की जानकारी दी।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि भारत को 2025 तक टीबी रोग से मुक्त बनाने के लिये शासन के निर्देश के तहत शहर एवं सभी 13 ब्लाकों मे टीवी रोग की जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक किया जायेगा। 24 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक विशेष अभियान के तहत 122 टीमे घर-घर जाकर रोगियों की पहचान करेगी व उन्हें दवाइयां उपलब्ध करायेगी। तीन सदस्यी टीम मे आशा, आंगनबाड़ी एवं एनजीओ के एक-एक कर्मचारी रहेगे जो घर-घर जाकर रोगियों की पहचान करेगे एवं उनके बलगम इत्यादि के नमूने लेकर जांच केन्द्र मे लायेगें। रोगियों की पहचान होने पर उन्हें अस्पताल लाकर दवाइयां उपलब्ध कराया जायेगा। श्री प्रशांत ने बताया कि उक्त टीमों की मानिटरिंग के लिए 27 सुपरवाइजरों की नियुक्ति किये गये। वहीं अभियान पर नजर रखने के लिए प्रत्येक ब्लाक स्तर पर एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गयी है। मरीजों की पहचान करने वाली टीमों के सदस्यों को मानदेय के अलावा रोगियों का कोर्स पूरा होने के उपरान्त प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जायेगी। उन्होनें बताया कि टीवी एक गंभीर रोग है जिससे पीड़ित व्यक्ति से 10-15 व्यक्तियों तक इस रोग का संक्रमण फैल सकता है जिसे रोके जाने के लिये रोगियों की पहचान कर उन्हें उचित दवाइयां उपलब्ध कराकर टीवी जैसे गम्भीर बीमारी से लोगों को बचाया जा सकता है। रोगियों के लिए अस्पतालों मे जांचों के अलावा दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीके पाण्डेय, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एसपी जौहरी, जिला सूचना अधिकारी बीरेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।