Breaking News

काशी में दिखे शिक्षक योगी: वसंत महिला कॉलेज में क्लास लेकर सबको चौंकाया

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को कुछ अलग ही रूप में दिखे। कुशल प्रशासक और महंत के रूप में तो उनको लोग देख ही चुक हैं, लेकिन महादेव की नगरी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वह शिक्षक भी बन गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वसंत महिला महाविद्यालय में कुछ देर के लिए अलग ही रंग में दिखे। मुख्यमंत्री ने ओपन क्लास में शिक्षक की कुर्सी संभाली। यहां वे कुछ पलों के लिए शिक्षक की भूमिका में नजर आए और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी व पार्टी नेता विद्यार्थियों की तरह उनकी कक्षा में शामिल हुए। गंगा के तट पर प्रकृति की गोद में बसे इस महाविद्यालय के प्रांगण में बिरसा मुंडा पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ प्रकृति की सुंदरता को निहारा, बल्कि महाविद्यालय की ओपन क्लास व्यवस्था को देखकर गुरुकुल की याद ताजा कर दी। कृष्णमुर्ति फाउंडेशन इस महाविद्यालय के संचालन में अपनी भूमिका अदा करती है। जो एक विरासत है।

हम सभी को महापुरूषों की विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए:  उन्होंने मंत्रीगण स्वतंत्रदेव सिंह और अन्य से कहा कि आज के दौर में, जब कंक्रीट के जंगल उग रहे हैं, यह परिसर प्रकृति के साथ तालमेल और गुरुकुल की परंपरा का जीवंत उदाहरण है। उनके साथ मंत्रियों और नेताओं ने विद्यार्थियों की तरह उत्साह से हिस्सा लिया और महाविद्यालय की प्रिंसिपल भी इस अनूठी पाठशाला सत्र में छात्र की भूमिका में नजर आईं। उन्होंने एनी विसेंट के योगदान को भी याद किया। मदन मोहन मालवीय को याद करते हुए उनके द्वारा बीएचयू जैसी विरासत को छोड़ने का उल्लेख किया। कहा हम सभी को महापुरूषों की विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए। महाविद्यालय परिसर की तारीफ करते हुए कहा आप प्राकृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। यह सभी के लिए रोचक और प्रेरणादायक रहा।

परिसर में पारिजात का पौधा रोपा:  योगी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए परिसर में पारिजात का पौधा रोपा। महाविद्यालय की ओर से उन्हें तुलसी का पौधा भेंट किया गया। शिक्षकों और छात्रों के अनुरोध पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रुप फोटोग्राफी के लिए भी समय निकाला। योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी दौरे पर थे। वह गुरुवार को विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही कुछ परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। आज सुबह कुछ विशिष्टजन से मिले।

About NW-Editor

Check Also

“बारिश बनी आफत: दिल्ली-पंजाब के 1900 गांव जलमग्न, पीएम मोदी करेंगे बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे बाढ़ से बिगड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *