अध्यापकों को डायरी-पेन देकर किया सम्मानित!!

अध्यापकों को डायरी-पेन देकर किया सम्मानित
– सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
-शिक्षकों को डायरी व पेन देकर सम्मानित करते समाजसेवी डा0 अनुराग श्रीवास्तव।
फतेहपुर। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर डा0 सत्य नारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात समाजसेवी डा0 अनुराग श्रीवास्तव ने शिक्षकों को डायरी व पेन देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन स्व0 डा0 सत्यनारायण भारती विद्यालय में किया गया। गोष्ठी में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हेमन्त त्रिपाठी ने प्रकाश डाला। डॉ अनुराग ने कहा कि शिक्षक ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण करता है। उनके द्वारा कोरोना काल में भी सभी बच्चों को ऑनलाइन अनवरत शिक्षा प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि गुरू का महत्व सबसे अधिक है क्योंकि गुरू ही बच्चे के अंदर अच्छे संस्कार जगाने का काम करते हैं। जिससे बच्चा आगे चलकर अपने गुरू, माता-पिता, जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का काम करते हैं। इस अवसर पर अध्यापक दिनेश कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा, जगरूप, उदयचन्द्र पटेल, संतशरण सिंह, कृष्णा श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने डॉ अनुराग के स्नेह व सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.