Breaking News

पहलगाम की वादियों में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 1 मृत, 12 घायल

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। हमले में एक टूरिस्ट की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले। अधिकारियों के मुताबिक घटना बैसरन घाटी में हुई, इसमें 8 लोग घायल हैं। इनमें कुछ स्थानीय भी हैं। हालांकि न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक घायलों की संख्या 12 है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

न्यूज एजेंसी  ने खबर दी है कि घटना को लेकर पीएम मोदी ने सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। उन्होंने शाह से मौके पर जाने को कहा है। पीएम से बातचीत के बाद शाह ने दिल्ली में इमरजेंसी बैठक बुलाई है। शाह ने 6 से 8 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत करके हालातों की जानकारी ली।

About NW-Editor

Check Also

14 राज्यों में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, तेज बारिश से 2 मौत, MP में लू का अलर्ट

  भारत के कई भागों में मौसम के मिजाज बदलते नजर आ रहे हैं। शनिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *